शिमला। हिमाचल पुलिस की नशा माफियाओं को पकड़ने की मुहीम जारी है। इसी के तहत पुलिस ने एचआरटीसी बस में तारा देवी के पास एक व्यक्ति से नशे की खेप बरामद की।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार से शिमला आ रही बस में नशे की खेप आ रही है। शिमला पुलिस ने तारा देवी के पास चेक पोस्ट पर जब बस रुकवा कर बस की तलाशी ली तो पुलिस को बस में बीच 2 सीटों के बीच में भारी मात्रा में सामान मिला। तलाशी लेने पर पुलिस को 8.284 किलो चरस व 1.279 अफीम मिली।
पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेश बहादुर के रूप में हुई है। बालूगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।