KBC से लखपति बन लौटे नन्हे हिमाचली अरुणोदय से सीएम जयराम ने पूछा, क्यो करोगे इतने पैसों का, तो मिला ये जवाब
दिसंबर 01, 2021
शिमला। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) से लखपति बन लौटे हिमाचल के होनहार बालक अरुणोदय (Arunoday Sharma) ने शिमला (Shimla) में माता-पिता के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) से मुलाकात की। सीएम ने नन्हे बालक के साथ खूब गपशप की। बातों ही बातों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अरुणोदय से पूछा कि आप इतने पैसों का करोगा क्या तो अरुणोदय ने बड़ी ही सादगी के साथ मुख्यमंत्री को जयराम ठाकुर को जवाब दिया। आप भी सुनिए इस वीडियो में। आपको बता दें कि अरुणोदय ने केबीसी में 12.5 लाख रुपये जीतें हैं।