हमीरपुर। करेर पचांयत के टीका करेर-भोटा रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक मंगलवार सुबह सड़क किनारे तेंदुए का बच्चा मृत मिला है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 6 बजे एक स्थानीय व्यक्ति ने सड़क किनारे तेंदुए का शव देखा तो वन विभाग को सूचित किया।
वन विभाग झिरालड़ी बीट के बी.ओ विजय शर्मा, फारेस्ट गॉर्ड रामपाल तुरंत मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शावक के शव को कब्जे में लिया। उन्होंने भोटा पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वन विभाग ने मक्कड़ वेटनरी अस्पताल मे शावक का पोस्टमार्टम करवाकर झिरालड़ी के जंगल मे शव का दाहसंस्कार किया।
बीओ विजय शर्मा ने कहा कि किसी वाहन की टक्कर से शावक की मृत्यु हुई लगता है बाकि पुलिस व विभागीय जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही शावक की मृत्यु के कारणों का पता लग पायेगा।