नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में कांग्रेस को जीत के लिए बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के
लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई। लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी
शुभकामनाएं। इसके बाद पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया, मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं
जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी
मेहनत की सराहना करता हूं। हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की
सेवा करेंगे।
विपक्षी दलों ने कहा कि कर्नाटक का
परिणाम दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजेय नहीं हैं। समाजवादी पार्टी के
अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक
और झूठे प्रचार वाली राजनीति का अंत शुरू हो गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की
नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल शुरू
हो गया है. ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़
सख़्त जनादेश है।