बिलासपुर। बिलासपुर (Bilaspur) सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Bumber Thakur) पर जानलेवा हमला हुआ है। ये वारदात भराड़ी के पास स्थित रेलवे प्रोजेक्ट कार्यालय में हुई।
जानकारी के अनुसार बंबर ठाकुर और कुछ युवाओं के बीच पहले बहस हुई। उसके बाद उनके बीच लड़ाई शुरू हो गई, जिसमें पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बंबर ठाकुर जबली स्थित रेललाइन निर्माण कार्य के कार्यालय गए थे। आरोप है कि वहां पर कार्यालय के अंदर ही कुछ लोगों से बहसबाजी हो गई। बहसबाजी के दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद बंबर ठाकुर के समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि बंबर ठाकुर को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।