जब मंडियाली में बोलीं Kangana Ranaut, सियासी मैदान में बॉलीवुड की "क्वीन" का जलवा देखिए
News Junction
मार्च 29, 2024
मंडी। मंडी (Mandi) से मायानगरी का सफर तय करने वाली बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन अब सियासत के मैदान में उतर चुकी है। भाजपा की धाकड़ गर्ल लोगों की नब्ज
टटोलने के लिए मंडी की गलियों में धूल फांक रही हैं। मंडी की सड़कों पर कंगना को
देखने के लिए जिस तरह हुजूम उमड़ रहा है मानो किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है, मगर
ये फैन्स नहीं बल्कि मंडी लोकसभा सीट (Mandi Loksabha Seat) के मतदाता हैं। जो तय करेंगे कि इस बार यहां
से संसद कौन पहुंचेगा।
कंगना रानौत (Kangana Ranaut) रोड शो के दौरान पहाड़ी बोली में भाषण
देती हुई दिखाई दीं। कंगना ने कहा कि आपने ये नहीं सोचना कि कंगना कोई हीरोइन है
या स्टार है, आपने सिर्फ ये सोचना है कि कंगना मंडी की बेटी और बहन है।
करोड़ों दिलों पर राज करने वाली कंगना की घर
बापसी क्या उन्हें संसद तक पहुंचा पाएगी, इसका फैसला भी जलद हो जाएगा।