हमीरपुर। भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के बागी राजिंद्र राणा (Rajinder Rana) ने अपने राजनीतिक गुरु पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। राजिंद्र राणा ने इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी।
फेसबुक पेज पर धूमल से मुलाकात की तस्वीरें शेयर
करते हुए भाजपा प्रत्याशी राजिंद्रराणा ने लिखा कि आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम् प्रदेश के पूर्व
मुख्यमंत्री आदरणीय प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार धूमल जी से उनके निवास पर शिष्टाचार
भेंट की एवम् आशीर्वाद लिया।
आपको बता दें कि 2017 में हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election) में
राजिंद्र राणा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ कर प्रेम कुमार धूमल को हराया था।
उस समय भी चुनाव से पहले राणा ने धूमल से आशीर्वाद लिया था।