नई दिल्ली। लोकसभा के
मानसून सत्र के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सदन में
भगवना शिवजी की फोटो दिखाई। शिवजी की फोटो देखते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आग
बबूला हो गए।
मानसून सत्र में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भाषण
के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला। राहुल ने मोदी सरकार को तानाशाही सरकार
बताया। नेता विपक्ष ने कहा, हमें तो भगवान शिव ने बचाया और ये कहते-कहते उन्होंने
शिवजी की तस्वीर अपने टेबल से निकाली और पूरे सदन को दिखाई।
राहुल गांधी के तस्वीर दिखाने पर लोकसभा स्पीकर ओम
बिरला ने तुरंत उन्हें रोका और नियमों के बारे में जानकारी दी। ओम बिरला के ऐसा
करने पर विपक्ष सांसदों ने जमकर हंगामा किया। राहुल गांधी बार-बार लोकसभा अध्यक्ष
से पूछते रहे कि क्या शिवजी की फोटो दिखाना गुनाह है। आपको बता दें नियमों के
अनुसार सदन में किसी प्रकार के चित्र, पोस्टर, पैंपलेट दिखाना मना है।