लद्दाख। बीती रात टैंक अभ्यास के दौरान भारतीय सेना के जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए। इस पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक प्रकट किया।
दरअसल दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास चल रहा
था। इस दौरान एलएसी के पास एक टी-72 टैंक जो रात को नदी पार करने का अभ्यास कर रहा
था। नदी पार करते समय अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और इसमें फंसने से जेसीओ समेत
पांच जवान शहीद हो गए। सेना ने सभी पांचों शव बरामद कर लिए हैं।