शिमला। 16 जनवरी से देश में कोविड के खिलाफ वैक्सीनेशन शुरू हो रही है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के लिए प्रथम चरण में सीरम इंस्टीट्यूट और ऑक्सफोर्ड के टीके 'कोविशील्ड' की 93 हजार डोज मंजूर की गई है।
दो से तीन दिन में
वैक्सीन हिमाचल पहुंच जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि सबसे पहले
यह टीका 41 हजार डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों को लगेगा।
पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। पहले चरण का
टीकाकरण अभियान 10 दिन चलेगा। 46 सेंटरों में यह वैक्सीन लगाई जाएगी। आईजीएमसी
और टांडा मेडिकल कॉलेजों में वेब टेक्नोलॉजी सेंटर होंगे, इन पर पीएमओ की नजर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका
लगाने वाले कोरोना वॉरियर्स से बात भी कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र को
प्रदेश के लिए डेढ़ लाख डोज का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन केंद्र ने पहले चरण के लिए 93 हजार डोज ही मंजूर की। इसमें 10 फीसदी वैक्सीन खराब होने की भी आशंका है।
सीएम ने की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक में
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक लांच साइट के लिए वैक्सीन के 10 प्रतिशत अपव्यय के साथ संभावित वैक्सीन आवंटन
की गणना होगी। एक बार खोली वैक्सीन की शीशी का उपयोग चार घंटे के भीतर करना होगा।
वर्तमान आवंटन में लाभार्थी के लिए दूसरी डोज सुरक्षित रहेगी। राज्य ने
लाभार्थियों के अनुसार एडी सिरिंज पर्याप्त मात्रा में प्राप्त की है और उन्हें
जिलों को वितरित कर दिया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 0.5 मिलीलीटर एडी सिरिंजों का अतिरिक्त भंडारण
राज्य वैक्सीन स्टोर परिमहल शिमला तथा क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर मंडी और धर्मशाला
में किया गया है। वैक्सीन 3 डिग्री तापमान
में स्टोर होगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में राज्य में प्रथम पंक्ति के
योद्धाओं को 93 हजार खुराकें दी
जाएंगी। इसमें राज्य, केंद्र सरकार और
सशस्त्र बलों के स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण को प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने
के लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय संचालन समिति,
सचिव स्वास्थ्य की अध्यक्षता में राज्य टास्क
फोर्स, जिला स्तर पर उपायुक्त की
अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स और खंड स्तर पर उपमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में
खंड टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य वैक्सीनेशन स्टोर
शिमला में स्थापित किया गया है, जबकि धर्मशाला और
मंडी में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के
सभी 12 जिलों में जिला वैक्सीन
स्टोर स्थापित किए गए हैं। चिकित्सा महाविद्यालयों, खंड स्तर, सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी 371 स्टोर बनाए गए हैं।