दिल्ली में जिस जगह 29 जनवरी को ब्लास्ट हुआ वहां से करीब 2 किलोमीटर दूर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और सेना के बड़े अधिकारी मौजूद थे।
ब्लास्ट इजरायल दूतावास के पास हुआ। हालांकि
धमाके में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन 3-4 कारों के शीशे टूटे। इजरायल ने
इसे आतंकी हमला करार दिया है। धमाके की घटना के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन
नेतन्याहू ने कहा कि हमें भारत पर पूरा भरोसा है। इस पर भारत की ओर से प्रतिक्रिया
आई है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं दिल्ली में हुए इस ब्लास्ट के बाद दिल्ली
एयरपोर्ट और सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा यूपी,
महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। ब्लास्ट किसने किया, कैसे
किया और इस ब्लास्ट के पीछे कौन है इसकी एनआईए जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस.एन श्रीवास्तव,
एनआईए की टीम और बम निरोधक दस्ता के टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
एस.एन श्रीवास्तव ने कहा कि हमने केस दर्ज कर लिया है और स्पेशल सेल इस मामले की
जांच करेगी।