कांगड़ा। जयसिंहपुर की सरि पंचायत के प्लेटा गांव की पल्लवी भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी सेवाएं देंगी। पल्लवी के पिता भारतीय सेना में सूबेदार हैं।
हलेड़ से शुरुआती शिक्षा हासिल करने के बाद पल्लवी ने केंद्रीय
विद्यालय से 12वीं की और फिर आरएंडआर दिल्ली से 4 साल की ट्रेनिंग पूरी करने के
बाद 2021 में भारतीय सेना में कमिश्न हासिल किया। पल्लवी राणा की पहली पोस्टिंग
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुई है।
वहीं हमीरपुर की सुजानपुर विधानसभा के गांव खैरी की रहने वाली शबनम
चंदेल भी भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनी है। शबनम के पिता और दादा भी
भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शबनम ने केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर से
दसबीं और बारहवीं की पढ़ाई पूरी की है।
शबनम में मिलिट्री हॉस्पिटल दिल्ली से अपनी नर्सिंग की ट्रेनिंग पूरी
की है। शबनम की पहली पोस्टिंग आर्मी अस्पताल पुणे में हुई है। ट्रेनिंग के दौरान
नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शबनम को ट्रॉफी और मेडल
से सम्मानित भी किया गया है। हिमाचल की दोनों बेटियों को नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनने
के लिए बधाई। दोनों बेटियों ने प्रदेश का मान बढ़ाया है।