हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार को सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार पंडोह-भेखली-कलहनी मार्ग पर शनिवार शाम देवलुओं से भरी जीप खनोलसा दफाड़ स्थान पर पहाड़ी से नीचे गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन देवलु की हालत गंभीर बताई जा रही है और 10 लोगों को खाई से निकाल लिया गया है। जीप में 18 से 20 लोग सवार थे। जिस जगह हादसा हुआ, वहां सड़क की चौड़ाई का काम चला हुआ है।