पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को भी 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। एक दिन पहले 35 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। पेट्रोल-डीजल में इतनी वृद्धि आजादी के बाद पहली बार हुई है।
राजधानी दिल्ली में अभी पेट्रोल के दाम 86.95 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं बात करें राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की तो वहीं पर पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 93.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में 88.30 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। अगर आपको अपने शहर और एरिया के पेट्रोल-डीजल के दाम पता करने हैं तो SMS के जरिए भी पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल उपभोक्ता RSP (डीलर कोड) लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें। एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।