नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस को दिल्ली में हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में दीप सिद्धू ने कई राज खोले हैं।
पुलिस पूछताछ में दीप सिद्धू ने बताया कि वो भावुक होकर किसानों के
साथ जुड़ गया था। उसने कहा कि मैं किसी भी कट्टरपंथी संगठन के साथ नहीं जुड़ा हूं।
दीप सिद्धू ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसे कोई काम नहीं मिल रहा
था। जब किसान आंदोलन शुरू हुआ तो वो
आंदोलन से जुड़ गया। पूछताछ में उसने बताया कि सरकार के साथ किसानों की बातचीत
जारी थी और दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर रैली को लेकर किसान नेता नरम पड़ रहे
थे।
Actor Deep Sidhu was arrested last night by Delhi Police Special Cell from Zirakpur in Punjab. Delhi Police had announced a cash reward of 1 lakh for his arrest. He was wanted in 26th January Republic Day violence at Red Fort. pic.twitter.com/k3KMO2ullO
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 9, 2021
दीप ने बताया कि गणतंत्र दिवस से पहले ही पूरी प्लानिंग कर ली गई थी।
उसने समर्थकों के साथ निर्धारित मार्ग को तोड़ने का फैसला लिया। दीप सिद्धू ने ही
साजिश रची थी कि वो लाल किला और अगर संभव हुआ तो इंडिया गेट पर पहुंचने की कोशिश
करेगा। जांच में पता चला है कि फरार आरोपी जुगराज सिंह को खास तौर पर झंडा फहराने
के लिए लाया गया था। जुगरात सिंह तरनतारण का रहने वाला है और गुरुद्वारों में झंडा
फहराता है।
अब पुलिस दिल्ली में हुई हिंसा के दूसरे मुख्य आरोपी लक्खा सिधाना की तलाश
तेज कर दी है। स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम टेक्निकल सर्विलांस के जरिए
लक्खा सिधाना की लोकेशन पता करने की कोशिश कर रही है।