रविवार को ग्लेशियर टूटने से बड़ा उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हो गया। बांध टूटने से करीब 200 लोग बाढ़ में बह गए हैं अभी तक 29 शव बरामद किए जा चुके हैं। दूसरी टनल में फंसे करीब 35 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
#BREAKING: 16 people trapped inside a tunnel at Chamoli, Uttarakhand rescued by ITBP, Indian Army and local administrations. Some good news amidst this natural disaster. pic.twitter.com/9uC78Xlwt5
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 7, 2021
एक टनल में फंसे
लोगों को आईटीबीपी के जवानों ने सकुशल बचा लिया है। आपदा में जान बचने के बाद एक
व्यक्ति खुशी से झूम उठा और जवानों को जान बचाने के लिए शुक्रिया अदा करने लगा। उस
शख्स का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
टनल से निकाले गए 3
लोग तो बेहोश थे जिन्हें आईटीबीपी के जवानों ने तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई और
उनकी जान बचाई। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक हेल्पलाइन
नंबर भी जारी किया है। अगर आपका भी कोई इस आपदा में फंसा है या आपदा से जुड़ी किसी
भी जानकारी लेने या देने के लिए 9557444486, 1070, 1905 पर कॉल कर सकते हैं।