बुधवार को पठानकोट से लाहौल स्पीति के लिए उड़ान भर रह सेना के हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसलिए हेलीकॉप्टर को भोरंज के कंज्याण हेलीपैड पर आपातकाल स्थिति में उतारा गया। इतनी देर में इसी रूट पर जा रहा सेना का एक अन्य हेलीकॉप्टर भी यहीं पर उतर गया।
सेना के दो हेलीकॉप्टर एक साथ उतरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हेलीपैड के आस-पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हेलीकॉप्टर में आई खराबी को ठीक करने के लिए जालंधर से मेकेनिकल टीम हेलीकॉप्टर से हेलीपैड तक पहुंची।
भोरंज थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी खराबी के कारण दोनों हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। दोनों हेलीकॉप्टर पठानकोट से लाहौल स्पीति जा रहे थे। आपको बता दें कि इससे पहले ही इस हैलीपैड पर लैंडिंग होती रही है, लेकिन सेना के हेलीकॉप्टर इस हेलीपैड पर पहली बार उतरे हैं।