सीआरपीएफ यानि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा यूनिट अब महिला कमांडो भी होंगी। सीआरपीएफ ने महिला कमांडो के पहले बैच का चयन किया है।
सीआरपीएफ की अभी कुल छह महिला बटालियन हैं। जिनमें से 34 महिला कमांडो
का चयन किया गया है। कमांडो बटालियन्स फॉर रिसॉल्यूट एक्शन यूनिट में शामिल होने
से पहले तीन महीने तक इनकी सख्त ट्रेनिंग होगी।
इस ट्रेनिंग के दौरान महिला कमांडो को आधुनिक हथियार चलाना सिखाया
जाएगा। फीजिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर जंगल में नक्सलियों से घिर जाएं तो खुद का
बचाव कैसे करना है। सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनिंग पूरी करने
के बाद इन महिला कमांडो को कोबरा बटालियन में पुरुष कमांडो के साथ नक्सल प्रभावति
इलाकों में तैनात किया जाएगा।
सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि जिन 34 महिला कमांडो का चयन किया गया
था उन्होंने खुद अपने नाम सुझाए हैं। इसके बाद और भी 200 और महिला कमांडो ने इस
प्रतिष्ठित यूनिट के लिए अपने नाम सुझाए हैं।
आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए
गुरिल्ला लड़ाई लड़ने वाली कोबरा की 10 बटालियन को मंजूरी दी है। इससे पहले कोबरा
की दो बटालियन का गठन 2008-2009 में किया गया था। 2009-10 में बटालियन की संख्या
बढ़ाई गई जिसकी संख्या बाद में चार हो गई। इसके बाद 2010-11 में चार और बटालियन
बढ़ाई गईं। मौजूदा स्थिति में सीआरपीएफ के पास 246 बटालियन हैं।