2021-22 में हिमाचल में 1000 नई सड़कों का निर्माण होगा और 80 नए पुल बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में ये घोषणा की।
हिमाचल सरकार ने सड़कों के रखरखाव के लिए 4502 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। 50 करोड़ से 140 किलोमीटर सड़कों पर डब्ल्यू मेटल बीम क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे। प्रदेश में पांच हजार किलोमीटर सड़कों की दशा सुधारी जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 के तहत राशि स्वीकृत होने के बाद सरकार हिमाचल में 3125 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करेगी।
2022 तक सरकार ने 34000 KM सड़क को ब्लैक टॉप युक्त करने का लक्ष्य रखा था। पहले यह 30244 किमी सड़कों को ब्लैक टॉप युक्त किया जाता था। मुख्यमंत्री ने सड़कों के रखरखाव के लिए पांच हजार मल्टी टास्क वर्कर लगाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैंज-लुहरी-औट नेशनल हाईवे पर हर मौसम में यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जलोड़ी पास के नीचे 4 किलोमीटर डबललेन सुरंग की डीपीआर को अंतिम रूप दिया जाएगा। सतुलज, ब्यास और रावी नदियों पर लंबे पुलों का निर्माण होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व बैंक की सहायता से राज्य सड़क परिवर्तन परियोजना में तीन चरणों 650 किलोमीटर लंबी सड़कों का मध्यवर्ती व डबल लेन में उन्नयन किया जाएगा। इसके साथ ही 1350 किमी लंबी सड़कों का रखरखाव व सुधार होगा। प्रथम चरण में बरोटीवाला-बद्दी-साई-राम शहर सड़क, दधोल-लदरौर, रघुनाथ पुरा-मंडी-हरपुरा-भराड़ी सड़क, मंडी - रिवालसर सड़क को मध्यवर्ती व डबल लेन किया जाएगा।
एचपीआरआईडीसी के तहत शहरी सड़कों के सुधार के लिए आठ जिलों बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर और ऊना में बाईपास सड़क का निर्माण होगा। गलियों का सौंदर्यीकरण, जंक्शन सुधार पर भी काम हो।