पिछले साल जब कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हुए थे तब आज ही के दिन जनता कर्फ्यू लगा था और फिर उसके बाद लॉकडाउन लगाया गया था। अब फिर से कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हुए हैं। इसलिए राज्य सरकारें सख्ती बरत रही हैं।
हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामले, सरकार ने फिर लगाए कई प्रतिबंध, मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
हिमाचल के बॉर्डरों पर फिर सख्ती बढ़ा दी गई है। ऊना में बॉर्डर पर
पुलिस की टीम और मेडिकल विभाग की टीम को तैनात किया गया है। हिमाचल आने वालों की
चेकिंग की जा रही है और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी चेक की जा रही है।
हिमाचल में अभी मेले के आयोजन किए जा रहे हैं।
इसलिए राज्य में पंजाब से कई श्रद्धालु आते हैं। हिमाचल आने वाले सभी श्रद्धालुओं
की कोविड रिपोर्ट चेक की जा रही है।
वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने भी शनिवार को डीसी,
एसपी और सीएमओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई आदेश दिए। राज्य में नो
मास्क, नो सर्विस नीति लागू की गई है। बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को बस,
ट्रेन, अस्पताल, कैब, मंदिर, लंगर, स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस में जाने की
अनुमति नहीं है।
23 मार्च के बाद कोई भी मेला नहीं होगा। अभी जो
मेले चल रहे हैं उनके प्रबंधकों को भी 23 मार्च तक मेलों को खत्म करने आदेश दिए गए
हैं। सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, राजनीतिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम 25 मार्च के बाद से
आयोजित किए जा सकेंगे, लेकिन जिला प्रशासन की
अनुमति के बाद। अगर ये कार्यक्रम किसी हॉल में हो रहा है तो सिर्फ 50 लोग शामिल हो
सकते हैं और अगर किसी खुले में जैसे किसी पार्क में हो रहा है तो 200 लोग शामिल हो
सकते हैं।