मनाली-लेह के बीच बारालाचा दर्रा में 12 दिन से फंसे लोगों को बीआरओ, लाहौल प्रशासन और पुलिस ने मिलकर निकाल लिया है। 4 अप्रैल को हुई भारी बर्फबारी के कारण ये हाईवे-3 बंद हो गया था और यात्री यहीं फंस गए थे।
कोरोना कर्फ्यू में बच्चे को गोद में उठाकर ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी, ड्यूटी के साथ निभा रहीं मां का फर्ज
लगभग 14 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दारचा में
फंसे 117 वाहनों से 747 लोगों को रेस्क्यू किया है। वहीं लेह से आ रहे चार वाहनों
समेत 41 लोगों को दारचा लाया गया है,जो बारालाचा व इसके आसपास फंसे हुए थे। हालांकि अभी कई ट्रक व टैंकर दोनों तरफ
फंसे हें। रेस्क्यू टीम में एसडीएम केलांग राजेश भंडारी, पीओ आईटीडीपी रमन शर्मा, जीएम इंडस्ट्रीज नीतिन शर्मा और अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।
अटल टनल के आसपास हुई बर्फबारी के कारण टनल को फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद कर
दिया गया है। वहीं बात करें बागवानों की तो उनके लिए राहत की बात है। बारिश और
बर्फबारी सेब की फसल के लिए बहुत जरूरी थी।