देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। हर रोज संक्रमितों का संख्या 2 लाख पार हो रही है। शनिवार को हिमाचल में कोरोना के 1392 नए मामले सामने आए और 12 लोगों की मौत हुई।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले कांगड़ा, सोलन, हमीरपुर, शिमला प्रभावित हैं। कांगड़ा में 258, सोलन में 233, हमीरपुर में 219, शिमला में 208, मंडी में 126, बिलासपुर में 95, ऊना में 91, सिरमौर में 73, चंबा में 38, कुल्लू में 32, लाहौल स्पीति में 18, किन्नौर में 1 संक्रमित मिला।
कोरोना कर्फ्यू में बच्चे को गोद में उठाकर ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी, ड्यूटी के साथ निभा रहीं मां का फर्ज
हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो मौजूदा स्थिति में 8444 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक कुल 75587 संक्रमित मिले जिनमें से 65947 स्वस्थ हो चुके हैं और 1167 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिमाचल: भारी बारिश और बर्फबारी में फंसे 747 लोगों को 12 दिन बाद निकाला गया, BRO को सलाम
आपको बता दें कि शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 33 हजार पार थी। शनिवार का आंकड़ा आज देर रात तक आएगा।