जिस मां ने नौ महीने बच्चे को कोख में रखा, ना जाने उसे पालने के लिए कितने कष्ट सहे, आज उसी बेटे ने मुश्किल घड़ी में अपनी मां को घर से निकाल दिया। महिला की मौत हो गई। मेडिकल रिपोर्ट में तो शायद मौत की वजह कोई बीमारी हो, लेकिन जो दर्द मां के सीने में था वो किसी को नहीं दिखा।
HRTC की बस पलटी, हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत, 11 लोग घायल
ये वाक्या है उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का। जहां रिश्तों को शर्मसार कर
देने वाली घटना हुई। कोरोना के डर से बेटे और बहू ने बीमार मां को घर से निकाल
दिया। बुजुर्ग महिला जमीन पुर सोई रही। महिला की हालत काफी नाजुक थी। किसी ने ये
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला तो पुलिस ने संज्ञान लिया। पुलिस ने टीम ने
महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार महिला बीमार थी। बेटे ने अपने परिवार को कोरोना से बचाने के
लिए मां को घर से निकाल दिया और बहन के घर के बाहर छोड़ आया। बीमार मां को देख कर
बेटी और दामाद ने भी मां को घर में नहीं रखा। अब बुजुर्ग महिला बेटे के घर में जा
नहीं सकती थी और बेटी रख नहीं रही थी। इसलिए वो बाहर सड़क किनारे जमीन पर सो गई।
जब बीमार मां जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही थी तब किसी शख्स ने ये वीडियो
बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। वीडियो वायरल हुआ और पुलिस हरकत में आई और
बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
समय पर इलाज नहीं मिलने पर बेटे ने मां के कदमों में तोड़ा दम, किसी ने नहीं की मदद
डॉक्टर्स का कहना है कि महिला कोरोना पॉजिटिव थी। अगर महिला का समय पर इलाज
होता तो शायद वो बच सकती थी। बताया जा रहा है कि महिला का शव लेने भी कोई नहीं
आया।
वहीं इस मामले में डीसीपी अनूप सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया में एक बुजुर्ग
महिला का वीडियो वायरल हुआ। महिला एक चादर ओढ़े हुए लेटी हुई हैं। वीडियो पर
संज्ञान लेते हुए चकेरी थाना की पुलिस ने महिला को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में
भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि
बेटे ने बीमार मां को घर से निकाल दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।