कोरोना महामारी की इस मुश्किल घड़ी में किसी का सहारा नहीं बन सकते तो किसी को सहारा छोड़िए भी मत। ये संदेश दिया है उत्तराखंड पुलिस के कुछ जवानों ने।
मैं पूरी जिंदगी जी चुका हूं, ये कहते हुए 85 वर्षीय स्वयंसेवक ने नौजवान के लिए छोड़ा बेड, 3 दिन बाद हुई मौत
उत्तराखंड पुलिस के ट्विटर हैंडल
से जानकारी शेयर की गई। दरअसल उत्तरकाशी में एक व्यक्ति की
अचानक मृत्यु हो गयी। कोरोना संक्रमित मानकर ग्रामीण उसे हाथ लगाने को राजी नहीं
हुए। पुलिस चौकी डुंडा से SI संजय शर्मा साथी
जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और इंसानियत का परिचय देते हुए पीपीई किट पहनकर
कोविड गाइडलाइन के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार कराया।
उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने
इंसानियत की मिसाल पेश की है। इन जवानों को न्यूज जंक्शन की तरफ से सलाम
उत्तरकाशी में एक व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो गयी। कोरोना संक्रमित मानकर ग्रामीण उसे हाथ लगाने को राजी नहीं हुए। पुलिस चौकी डुंडा से SI संजय शर्मा साथी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और इंसानियत का परिचय देते हुए पीपीई किट पहनकर कोविड गाइडलाइन के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार कराया। pic.twitter.com/NmkkbStaFX
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 27, 2021