हिमाचल की बेटियों ने फुटबाल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रदेश की सात बेटियों का चयन इंडियन वुमन लीग में हुआ है। हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ के मीडिया कोऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हाल ही में खड्ड के फुटबाल स्टेडियम में हुई क्लब चैंपियनशिप में गर्ल्स फुटबाल अकादमी की ओर से खेलने वाली सात लड़कियों का चयन पेशेवर फुटबाल क्लब टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड में हुआ है।
INDIAN ARMY में अफसर बनी पालमपुर की शिवानी, पिता ने कहा, मुझे बेटी पर गर्व है
रिया शर्मा, प्रेरणा दत्ता, प्रियंका दत्ता, मीनू दत्ता, हर्षिता, प्रवीण और सुरैया का चयन टीम में हुआ है। चयनित
फुटबालर प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए अंबाला गई हैं। इसके बाद 5 से 15 अप्रैल तक नई दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में होने वाली इंडियन वुमन लीग में खेलेंगी।