सोलन नगर निगम पर कांग्रेस ने बाजी मार ली है। पूनम ग्रोवर मेयर और राजीव कौड़ा डिप्टी मेयर बने हैं। मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए नगर निगम परिसर में दूसरी बैठक आयोजित हुई। वहीं पहली बैठक में भाजपा के सात पार्षद गायब रहे थे जिसकी वजह से कोरम पूरा नहीं हो पाया था। अब जिला प्रशासन की अध्यक्षता में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ।
7 अप्रैल को आए नतीजों में कांग्रेस ने बहुमत तो
हासिल कर लिया था, लेकिन फिर भी कांग्रेस को मेयर और डिप्टी बनाना किसी चुनौती से
कम नहीं था। पार्षदों में जोड़-तोड़ न हो इसके डर पार्टी ने सभी पार्षदों को शिमला
के पास शोघी में एक रिसॉर्ट में ठहराया था।
कोरोना के कारण हिमाचल में 10वीं, 12वीं और कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित, सरकार फिर करेगी समीक्षा
मंगलवाल को सोलन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में
भी भाजपा का कोई पार्षद नहीं आया था। कांग्रेस ने अपने सभी पार्षदों को शपथ दिलाकर
वापस रिसॉर्ट भेज दिया था।