किन्नौर। हिमाचल के किन्नौर जिले के बटसेरी इलाके में लैंड स्लाइड की वजह से जिन 9 पर्यटकों की मौत हुई उनमें से एक थी जयपुर की आयुर्वेद डॉक्टर दीपा शर्मा। हादसे से कुछ मिनटे पहले ही डॉ दीपा ने फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की थीं। अब वो सिर्फ यादें बन कर रह गईं।
हे ईश्वर😢🙏हिमाचल के भूस्खलन में तुम्हारी मृत्यु के समाचार पर भरोसा ही नहीं कर पा रहा हूँ @kvKutir में औषधीय पेड़ों को लगाने का तुम्हारा आग्रह रह-रहकर याद आ रहा है।जयपुर में तुम्हारे परिवार के साथ मुलाक़ात का वादा पूरा करना था मुझे कि तुम ने राह बदल ली।तुम्हें शांति मिले दीपा🙏 https://t.co/NnIoNSu0PW
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 25, 2021
34 साल की डॉ दीपा शर्मा हिमाचल घूमने आई थीं, लेकिन किसी को क्या पता था कि ये सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा। जिस समय किन्नौर में लैंड स्लाइड हुआ उस समय पुल के पास से उनका वाहन गुजर रहा था जिस पर चट्टान गिर गई।
मशहूर कवि कुमार विश्वास ने डॉ दीपा समेत अन्य पर्यटकों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। कुमार ने लिखा, “हिमाचल के भूस्खलन में तुम्हारी मृत्यु के समाचार पर भरोसा ही नहीं कर पा रहा हूँ। Kv Kutir में औषधीय पेड़ों को लगाने का तुम्हारा आग्रह रह-रहकर याद आ रहा है। जयपुर में तुम्हारे परिवार के साथ मुलाक़ात का वादा पूरा करना था मुझे कि तुम ने राह बदल ली। तुम्हें शांति मिले दीपा।“
OMG. Can’t believe that Deepa is no more. I have been told that she died in a landslide today. Till 8hrs ago she was sending photos from Himalayas. Such a lively, aware person. Have no words. May God give her family strength. Prayers. ॐ शांति। https://t.co/M0hoeNVuYP
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 25, 2021