नूरपुर। पठानकोट-मंडी एनएच पर न्याजपुर के समीप एक कार अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गई। घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। भारी-भरकम चट्टानों के बीच फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद कार की छत को तोड़ कर निकाला गया। चालक की एक टांग फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। उसे टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है।
गनीमत ये रही कि कोई बड़ी चट्टान गाड़ी की छत पर नहीं गिरी। दरअसल, चट्टानों के दरकने से मलबा नीचे सड़क की तरफ आ गिरा। इसी दौरान वहां से गुजर रही कार इसकी चपेट में आ गई और मलबा कार के अगले हिस्से पर गिरने से कार चट्टानों के बीच में फंस गई। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को गाड़ी की छत को तोड़ कर बाहर निकाला गया।