शिमला। हिमाचल प्रदेश में 2 अगस्त से दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। हिमाचल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया कि इन तीन कक्षाओं के लिए स्कूल 2 अगस्त से खोले जाएंगे। कोरोना संक्रमण से छात्रों को बचाने के लिए स्कूल प्रबंधन को सरकार द्वारा तय की गई एसओपी का पालन करना होगा।