शिमला। पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के गृह क्षेत्र रामपुर बुशहर के लिए शिमला से हेली टैक्सी सेवा शुरू हुई है। इस सेवा के शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई। लोगों का कहना है कि रामपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने से आम लोगों और व्यापारियों को तो फायदा होगा ही क्योंकि समय की बचत होगी साथ ही साथ यहां पर्यटन भी बढ़ेगा।
शिमला से रामपुर के लिए
शुरू हुई हेली टैक्सी सेवा को लेकर रामपुर वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल
रहा है। उनका कहना है कि इस सेवा को शुरू होने से रामपुर के लोगों के लिए काफी
सुविधा मिलेगी।
स्थानीय लोगों का कहना है
कि जहां इससे आधे घंटे के अंदर शिमला में पहुंच सकते हैं वही आपातकालीन स्थिति में
इसका काफी लाभ मिल सकता है। वहीं इसके साथ रामपुर में पर्यटन की दृष्टि से भी काफी
पर्यटक घूमने के लिए पहुंचेंगे।
लोगों का कहना है कि इससे
कई लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना
है कि आम लोगों के लिए किराए में यदि थोड़ी छूट मिल जाए तो हर एक लोग हवाई सफर कर
सकते हैं उनका कहना है कि जिस तरह से मोदी जी ने कहा था कि एक चप्पल वाला भी हवाई
सफर कर सकता है। हेली टैक्सी सेवा रामपुर के लिए शुरू होने पर उन्होंने
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है।
आपको बता दें की
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को लेकर सरकार द्वारा जो बेहतरीन सेवा शुरू की है इसको अब
जमीनी स्तर पर पूरी तरह से उतारना लोगों पर भी निर्भर करता है। इस सेवा का कितना
लोग लाभ उठाते हैं ताकि यह सेवा सुचारू रूप से जारी रह सके। वही पवनहंस की
कंपनियों द्वारा यह पहले ही साफ कर दिया है यदि शिमला से रामपुर के लिए उनके पास
कोई भी यात्री नहीं होंगे तो उस दिन हेलिटैक्सी अपनी उड़ान नहीं भरेगी।