शिमला। पर्यटकों की सुविधा के लिए कार्ट रोड से मॉल रोड की ओर जाने वाली लिफ्ट का किराया अब 10 रुपये की जगह 20 रुपये वसूला जाएगा। हिमाचल प्रदेश पर्टयन विकास निगम (HPTDC) ने नई दरें लागू की हैं।
इससे पहले
2013 में टिकट के दाम बढ़ाए गए थे। 2019 में लिफ्ट का किराया बढ़ाया जाना था,
लेकिन कोरोना काल के कारण लिफ्ट के टिकट दाम में बढ़ोतरी नहीं हो पाई।
हालांकि
लिफ्ट का नियमित इस्तेमाल करने वालों को छूट मिलेगी। दोनों तरफ का मासिक पास
बनवाने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी और साल भर का पास बनवाने पर 30 फीसदी छूट
मिलेगी। एचपीटीडीसी के उप महाप्रबंधक धीरज बाली ने बताया कि टिकट की दरें लगभग 10
साल बाद बढ़ाई गई हैं। आपको बता दें कि राजधानी शिमला में हर साल लाखों सैलानी
घूमने आते हैं। ऐसे में एचपीटीसी को इस लिफ्ट के माध्यम से अभी तक जो मुनाफा होता
था अब उसका दोगुना होगा।