नई दिल्ली। पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को प्रदर्शन करने वाले पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने गए लेकिन फिर उन्हें मना लिया गया। जिसके बाद पहलवानों ने मेडल्स को गंगा में बहाने का प्लान कैंसिल कर दिया। पहलवानों के प्रदर्शन के मुद्दे पर विदेश मामलों और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पत्रकारों ने घेर लिया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विपक्षी दलों ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पत्रकारों के सवाल से बचती हुई भागती नजर आ रही हैं। लेखी से एक महिला पत्रकार ने पहलवानों को लेकर सवाल पूछा। लेखी से पूछा गया कि 'आप महिला सांसद हैं, इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं?' वीडियो में दिखता है कि लेखी वहां से निकल रही होती हैं, सवाल सुनकर मीनाक्षी लेखी भागने लगती हैं और अपनी कार में बैठकर निकल जाती हैं।
पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी 'बेशर्म मंत्री' मीनाक्षी लेखी
— AAP (@AamAadmiParty) May 31, 2023
पत्रकार: "आप महिला सांसद हैं" आप पहलवानों के मुद्दे पर चुप क्यों हैं, और "प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं" ?
Meenakshi Lekhi: 🏃♀️🏃♀️🏃♀️🏃♀️ pic.twitter.com/h5pVMPJC3e
आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी 'बेशर्म मंत्री' मीनाक्षी लेखी'। कांग्रेस ने भी वीडियो ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि 'महिला पहलवानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दी तीखी प्रतिक्रिया।' वीडियो पर कई ट्विटर यूजर्स ने मजाकिया लहजे में कहा कि अगला मेडल तो लेखी को ही मिलना चाहिए। लेखी से जब यह सवाल हुआ, तब वह हज यात्रा से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल हो रही थीं।