शिमला। सबसे पहले बीएसएफ में डीजीआई सुरजीत गुलेरिया को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित होने पर बधाई। सुरजीत गुलेरिया को तीसरी बार गैलेंट्री अवॉर्ड मिला है।
साउथ बंगाल फ्रंटियर हेडक्वार्टर कलकत्ता के डीआईजी
सुरजीत गुलेरिया को 72वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया
गया। गैलेंट्री अवॉर्ड से गुलेरिया तीसरी बार सम्मानित किए गए हैं।
सुरजीत गुलेरिया हिमाचल के कांगड़ा जिले की देहरा
विधानसभा के खैरियां गांव के रहने वाले हैं। गुलेरिया को 2008 में प्रेसिडेंट
पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियल सर्विस, 2016 में प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर
डिस्टिंग्विश सर्विस मिल चुका है। इसके अलावा प्रशिक्षण, ऑपरेशन और आपदा
प्रबंधन में बेहतरीन कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से कई प्रशस्ति पत्र भी मिल
चुके हैं।
सुरजीत गुलेरिया ने असिस्टेंट कमांडेट के पद पर
1987 में बीएसएफ ज्वाइन की थी। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में
उन्होंने अहम रोल अदा किया। बंगाल में बॉर्डर पर पशु तस्करी को रोकने में उन्होंने
अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा यूनाइटेड नेशन की पुलिस में भी कोसबो में डुपेट्शन पर एक साल तक सेवाएं दे
चुके हैं।
जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों ने 23 अक्टूबर
2017 को जब श्रीनगर एयरपोर्ट के पास गोगोलैंड में बीएसएफ कैंप पर रात को हमला
किया। उस फिदायीन हमले को डीआईजी सुरजीत गुलेरिया और डीआईजी हरिलाल ने जवानों के
साथ मिलकर सामना किया और आतंकियों को मार गिराया। इस फिदायीन हमले में बीएसएफ के
दो जवान घायल हुए थे।