अब ऑस्ट्रेलिया में मीडिया लॉ आ रहा है और फेसबुक ने इस मीडिया लॉ के
विरोध में बड़ा कदम उठाते हुए फेसबुक पर न्यूज शेयर करने की सेवाएं बंद कर लीं।
इतना ही नहीं फेसबुक ने खुद भी अपना पेज ब्लॉक कर दिया। फेसबुक के इस कदम से
ऑस्ट्रेलिया में आपात सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है।
मीडिया लॉ है क्या, मीडिया लॉ फेसबुक-गूगल जैसी कंपनियों को न्यूज
दिखाने के लिए संबंधित कंपनी (न्यूज पब्लिशर) को भुगतान करना होगा। फेसबुक ने न्यूज
शेयर को बैन करने पर कहा है कि वह सीनेट में आए कानून के विरोध में ये रोक लगा रहे
हैं।
क्या है पूरा मामला प्वाइंट में समझिए
ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक ने खबरों को शेयर करने के लिए प्रतिबंध कर
दिया। यानि अब ऑस्ट्रेलिया में नागरिक अपने फेसबुक प्रोफाइल और पेज पर कोई भी
न्यूज नहीं शेयर कर पाएंगे।
सरकार ज्यादातर जानकारियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक
पहुंचाती है। इसलिए न्यूज कंटेट शेयर करने पर बैन लगने से आपातकालीन सेवाएं प्रभावित
हुई हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कोई भी यूजर्स किसी दूसरे देश की खबर भी फेसबुक पर
नहीं देख पाएगा। यानि भारत या किसी अन्य देश में अगर किसी ने अपने पेज या प्रोफाइल
पर कोई खबर शेयर की है तो वो ऑस्ट्रेलिया में दिखाई नहीं देगी।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि ये स्पष्टीकरण और
तकनीकी संशोधन है।
फेसबुक ने न्यूज शेयर को बैन करने पर कहा है कि वह सीनेट में आए कानून
के विरोध में ये रोक लगा रहे हैं।
ऑसस्ट्रेलिया में ऑनलाइन विज्ञापन में गूगल और फेसबुक की 81 प्रतिशत
की हिस्सेदारी है। यानि इन दोनों कंपनियों के पास देश का 81 प्रतिशत ऑनलाइन
विज्ञापन आता है और 19 प्रतिशत विज्ञापन बाकी कंपनियों के पास जाता है।
इससे पहले गूगल भी धमकी दे चुकी है कि अगर ये कानून आता है तो वो ऑस्ट्रलिया
में सर्च इंजन बंद कर देगा। फेसबुक ने भी यही धमकी दी थी और फेसबुक ने बैन भी लगा
दिया।
आपको बता दें कि गूगल और फेसबुक की भारत से हर साल हजारों करोड़ रुपये
का व्यापार करता है। 2018-19 में इन दोनों कंपनियों ने भारत से ऑनलाइन एड के
माध्यम से 11 हजार 500 करोड़ रुपये कमाए थे।