पंजाब सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे अबोहर से भाजपा विधायक अरुण नारंग पर किसानों की भीड़ ने हमला कर दिया। लोगों ने विधायकों को लात घूसों से पीटा, उनके कपड़े फाड़े और निर्वस्त्र कर घुमाया। पुलिस ने बीच बचाव कर भीड़ से छुड़ाया और उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।
ये तस्वीरें #Punjab में लोकतंत्र की हत्या की हैं? ये CM कैप्टन अमरिंदर की 4 साल की कारगुजारियों पर बोलने का अंजाम है? #BJP #MLA #ArunNarang पर किसानों नहीं बल्कि खालिस्तानियों की भीड़ ने हमला किया?@capt_amarinder कब कार्रवाई होगी मॉब लिंचिंग करने वालों पर? #ISupportArunNarang pic.twitter.com/HEMh1un1Fo
— Vipan Thakur (@vipansadyal) March 28, 2021
हैरानी की बात ये है कि भाजपा विधायक की सरेआम
मॉब लिंचिंग हो रही थी और पुलिस तमाशा देख रही थी। पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने
के लिए किसी प्रकार का बल प्रयोग नहीं किया।
ये घटना मलोट की है। विधायक अरुण नारंग शनिवार
दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए पहुंचे थे। भाजपा विधायक के पहुंचने से
पहले ही तथाकथित किसान वहां पर नारेबाजी कर रहे थे। जैसे ही भाजपा विधायक मुक्तसर
जिला अध्यक्ष राजेश गोरा पठेला के साथ वहां पर पहुंचे, भीड़ ने उनका घेराव शुरू कर
दिया और कालिख फेंकी। घटना की वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
ये तस्वीरें #Punjab में लोकतंत्र की हत्या की हैं? ये CM कैप्टन अमरिंदर की 4 साल की कारगुजारियों पर बोलने का अंजाम है? #BJP #MLA #ArunNarang पर किसानों नहीं बल्कि खालिस्तानियों की भीड़ ने हमला किया?@capt_amarinder कब कार्रवाई होगी मॉब लिंचिंग करने वालों पर? #ISupportArunNarang pic.twitter.com/1WFHUStGBf
— Vipan Thakur (@vipansadyal) March 28, 2021