हिमाचल के बहुचर्चित गुड़िया रेप और हत्या मामले में आरोपी नीलू को सीबीआई अदालत ने ने दोषी माना है। अब कोर्ट 11 मई को फैसला सुनाएगा। नीलू को कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया।
इंसानियत शर्मसार! पत्नी के शव को साइकिल पर रखकर घूमता रहा पति, कोई नहीं आया कंधा देने
आपको बता दें कि अन्य मामले में
नाहन कोर्ट पहले ही नीलू को उम्र कैद की सजा सुना चुका है। वहीं बात करें गुड़िया
के परिवारवालों की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं
है।
जानिए क्या है मामला
घटना 4 जुलाई 2017 की है। 10वीं
क्लास में पढ़ने वाली छात्रा गुड़िया स्कूल से लौटते वक्त गायब हो गई। 6 जुलाई को
कोटखाई के जंगल में उसकी अर्धनग्न लाश मिली। हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी। इस
मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें
शेयर हुई थीं, हालांकि बाद में वो डिलीट हो गईं, वो तस्वीरें किसकी थीं, ये आजतक
साफ नहीं हो पाया है।
सैल्यूट है इन जवानों को, ग्रामीणों ने नहीं किया कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार, फिर आगे आए पुलिसवाले
शिमला पुलिस ने मामले में 6
आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें से एक सूरज की कोटखाई थाने में 18 जुलाई 2017
की रात को हत्या हो गई। इस मामले में आरोप है कि राजू और सूरज में हाथापाई हुई
जिसमें राजू ने सूरज की हत्या कर दी। बाद में सभी आरोपी जेल से रिहा हो गए।