शिमला। शुक्रवार को पीटरहॉफ शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। मंत्रिमंडल ने कॉलेजों में जुलाई से परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया है, लेकिन स्कूल अभी भी बंद ही रहेंगे।
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में जुलाई महीने में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया। इसके बाद प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं होंगी। प्रदेश में सभी स्कूल आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे।
हिमाचल में 14 जून से शुरू होगी बस सेवा
वहीं 14 जून से राज्य में परिवहन सेवा शुरू कर
दी जाएगी। सोमवार से बस सेवा शुरू होते ही प्राइवेट और सरकारी बसें राज्य भर में
चलेंगी, लेकिन सशर्त। सिर्फ 50 फीसदी सवारियों के साथ बसें राज्य में चलेंगी। अभी
बाहरी राज्यों के लिए सेवा शुरू नहीं की गई है।
कैबिनेट ने फैसला लिया कि
सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आठ घंटे कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। इस दौरान
सभी दुकानें खुली रहेंगी। वहीं शादी समारोह में अभी भी 20 लोग ही शामिल हो पाएंगे।