बिलासपुर। आखिरकार हिमाचल में स्कूल खुले और बच्चे दोबोरा क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई करने लगे। स्कूल खुलने पर बच्चे काफी खुश और उत्साहित हैं। हालांकि इस मुश्किल दौर में भी बच्चों की पढ़ाई जारी रही। पहाड़ की दिक्कतों को पार पाते हुए जयराम सरकार ने आपदा को अवसर में बदला और ऑनलाइन क्लासेज के जरिए बच्चों की पढ़ाई जारी रखी। इसके लिए छात्र और शिक्षक हिमाचल सरकार को धन्यवाद भी दे रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्कूल खुलने के पहले चरण में 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की ही नियमित कक्षाएं लगेंगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए SOP जारी कर दी है। स्कूल खुलने का समय सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा. विद्यार्थियों और शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सेनेटाइज करने के बाद ही बच्चों को स्कूलों में प्रवेश मिलेगा। राजरीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नमहोल की प्रिंसिपल निर्मला पंवर ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही बच्चों को स्कूल मे प्रवेश करने दिया जा रहा है और सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया जा रहा है।
वंही बच्चों का कहना है कि नेटवर्क प्रॉवलम की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई में काफी दिक्कतें आती थीं, लेकिन अब स्कूल खुलने के बाद पढ़ाई मैं उन्हें काफी समस्या आती थी काफी बार नेट समस्या या अन्य समस्या आ जाती थी जिस कारण उन्हें पढ़ाई करने मे काफी समस्या आती थी लेकिन आज काफी समय के बाद स्कूल खुलने से उन्हें खुशी है अब अध्यापकों के साथ किसी प्रश्न के ऊपर भी खुलकर बात की जा सकती है।
वहीं परिजनों ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा कोरोना काल में सही निर्णय लिए गए और समय पर स्कूल खोलने की गाइड लाइन भी तैयार की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरन बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन शिक्षा मुहिया करवाने का निर्णय छात्रों के लिए कारगर साबित हुआ।