हिमाचल नगर निगम चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर झूठ फैलाया जा रहा है। अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी से जुड़ा हुआ है।
दरअसल निगम भंडारी सोशल
मीडिया पर झूठ फैला रहे हैं। निगम भंडारी ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा है कि
पूर्व चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने कहा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश का
चुनाव भाजपा ने ईवीएम हैक कर के जीता है, लेकिन टीएस कृष्णमूर्ति इस फर्जी खबर का
पहले ही खंडन कर चुके हैं।
ये अखबर की वो कटिंग है जो निगम भंडारी ने शेयर की। (झूठ)
3 मई 2018 को एनडीटीवी की वेबसाइट पर खबर छपी है जिसमें साफतौर पर लिखा हुआ है कि पूर्व चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने उस खबर का खंडन किया है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी किए जाने की बात कही है।
ये वो खबर जिसमें टीएस कृष्णमूर्ति ने झूठ का खंडन किया
उस वक्त कृष्णमूर्ति ने कहा था, 'मैंने कभी भी ऐसा कोई विचार
व्यक्त नहीं किया, ना ही इस विषय पर किसी हिंदी अखबार ने
मुझसे साक्षात्कार किया। मैंने
हमेशा ईवीएम को पूरी तरह से विश्वसनीय बताते हुये न सिर्फ इसकी तरफदारी की है बल्कि
इसे भारत का गौरव भी बताया है। ऐसा लगता
है कि आगामी चुनाव में मतदाताओं को डराने के लिए कोई मेरे नाम का दुरुपयोग कर रहा
है। उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर दोहराना चाहते हैं कि ईवीएम पूरी
तरह से भरोसेमंद हैं और इनमें गड़बड़ी नहीं की जा सकती है।‘ उस वक्त के
झूठ को अब हिमाचल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी फैला रहे हैं।आपको बता दें कि हिमाचल में चार नगर निगम (पालमपुर, मंडी, धर्मशाला, सोलन) के लिए 7 अप्रैल को वोटिंग होगी और 7 को ही नतीजे घोषित किए जाएंगे।